इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

26 जिलों में फैला लंपी, मुख्यमंत्री शिवराज ने ली आपात बैठक :मध्यप्रदेश में 101 गोवंश ने तोड़ा दम

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा - सरकार को गायों की नहीं, चीतों की चिंता है

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मध्यप्रदेश में लंपी वायरस गोवंश पर कहर बनकर टूटा है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से कहा कि यह नहीं सोचना है कि लंपी गंभीर नहीं है, इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। जैसे हम कोविड के खिलाफ लड़े थे, वैसे ही गोवंश का जीवन बचाने के लिए हम इस लंपी वायरस से लड़ेंगे। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मध्यप्रदेश फैलते लंपी वायरस पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार को गायों की नहीं, चीतों की चिंता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अफसरों ने जानकारी दी कि प्रदेश के 26 जिलों में 7686 गोवंश लंपी वायरस से प्रभावित हैं। 5432 गोवंश ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 101 गोवंश की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 17 गायों ने खंडवा में दम तोड़ा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर लंपी वायरस पर कंट्रोल के लिए भोपाल में स्टेट लेवल का कंट्रोल रूम बनाया गया है। पशु पालक टोल फ्री नंबर 1962 और 0755-2767583 पर जानकारी दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button