अमर शहीद राजा शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी का 168 वां बलिदान दिवस
17 और 18 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर,यशभारत। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ, संभाग जबलपुर एवं संयुक्त आदिवासी मूल निवासी संघ के तत्वावधान में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी का 168 वां बलिदान दिवस पर 17 और 18 सितम्बर को दो दिवसीय बलिदान दिवस कार्यक्रम, गोंडवाना चौक, मालगोदाम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे गोंडवाना साम्राज्य के 52 गढ़ों के राजा व रानियों की बलिदान होने पर पुरखा सेवामान पूजन यात्रा प्रतिमा स्थल से प्रांरभ होकर मालवीय चौक होते हुये गौरीघाट पहुंचेगी। शोभायात्रा में 52 गढ़ों के राजाओं के तैलचित्र एवं परांपरात तीर-कमान, भाला आदि का पूजन अर्चन कर शोभायात्रा में शामिल किया जावेगा। शोभायात्रा में मंडला से वादन कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों के द्वारा पुरखों को सम्मान दिया जावेगा। तत्पश्चात संध्या को परांपरांत आदिवासी भोज का आयोजन प्रतिमा स्थल में किया जावेगा।
बलिदान दिवस में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व अन्य राजनैतिक दल एवं सभी सामाजिक आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत, वंदन एवं उनके उद्बोधन आयोजित किये जावेगे। संगठन द्वारा आदिवासी प्रतीक चिन्ह एवं परिधान पहनाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया जावेगा एवं छात्र-छात्राओं एवं आदिवासी युवक-यवुतियों को प्रशासनिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनका भी सम्मान किया जावेगा।







