इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले:अब सुमावली से अजब सिंह, पिपरिया से वीरेंद्र, बड़नगर से मोरवाल, जावरा से सोलंकी को मौका

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। तीन बार में 230 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है।

कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

fb1c3a6c 1443 4e7f a794 57dfffa6237c 1698215948

खबर अपडेट की जा रही है

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel