ससुराल पक्ष को सपने में दिख रहे दहेज के 5 लाख : कैश और बाइक लेकर आओ नहीं तो …

जबलपुर, यशभारत। विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के 4 साल बाद अब ससुराल पक्ष दहेज की 5 लाख रुपये रकम के लिए अड़ गया । इतना ही नहीं साथ में बाइक की डिमांड करते हुए आरोपियों ने पीडि़त पर जुल्म ढाना शुरु कर दिए। जब पीडि़ता और उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष को समझाने की लाख कोशिश की तो आरोपियों ने उल्टे पीडि़ता को ही घर से बेघर कर दिया और दोबारा घर में आने के लिए डिमांड पूरी करने की शर्त रख दी। जिसके बाद रोते हुए महिला थाने पहुंची पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय पीडि़ता ने थाने पहुंचकर बताया कि वह कटनी की निवासी है । जिसकी शादी 2018 में गोरखपुर निवासी मनीष राज के साथ रीति रिवाज के साथ हुई थी। विवाह के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए अड़ गया। लेकिन वह समय निकालती रही, इस आश में कि शायद समय बीतने के साथ ही साथ दहेज की मांग भी सभी लोग भूल जाएंगे। लेकिन पति और सास दहेज के पांच लाख और बाइक की मांग पर अड़ गये और प्रताडि़त करने लगे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।