जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब के नशे में करिया ने मचाया कोहराम, पत्थरों से हमला : युवक बुरी तरह घायल,

जबलपुर, यशभारत। बरेला के बिलहरी में शराब पीकर कोहराम मचाते हुए करिया ने जमकर गालीगलौच करते हुए पत्थरों से हमला कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित में करने आरोपी को रोका तो वह बेहोश हो गया, जिसे अभी तक होश नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
थाना प्रभारी अनिल पटैल ने बताया कि लोटन सिंग गौड 60 वर्ष निवासी बिलहरी ने बताया कि शराब के नशे में गालीगलौच करते हुए ब्रजेश उर्फ करिया ने उसके बेटे बीरेन्द्र पर पत्थरों से हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।