जबलपुरमध्य प्रदेश
शराबियों का कोहराम : 500 रुपये के लिए घर में घुसकर बड़े भाई को घसीटा-घसीट कर पीटा : कहा- रुपये दो नहीं तो घर में लगा देंगे आग

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के करौंदा नाला के पास शराबियों ने देर रात जमकर कोहराम मचाया। दोनों आरोपी एक घर में घुस गए और पांच सौ रुपये की मांग करने लगे। जब पीडि़त अपने घर से नहीं निकला तो दोनों उसके घर में घुस गए और गालीगलौच करते हुए घसीट-घसीट कर पीटा और घर में आग लगा देने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बतााय कि राजू सोनकर पिता शिवराज सोनकर 40 वर्ष, निवासी करौंदा बायपास पेट्रोल पंप के पास ने बताया कि देर रात उसके घर में प्रमोद मिश्रा और दीपक शुक्ला शराब पीकर घर में घुस आए और गालीगलौच करने लगे। जब विरोध किया तो बड़े भाई धनराज सोनकर से मारपीट कर भाग गए। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।