खमरिया से 21 वर्षीय युवती घर से हो गयी गायब : परिजनेां ने कहा- शोहदे पर शक, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत नारायणधाम क्षेत्र से एक 21 वर्षीय युवती घर से अचानक गायब हो गयी। जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि किशोरी घर में नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने आसपास खेाजबीन की, यहां तक कि युवती के परिजनों से पूछताछ की। लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नारायणधाम क्षेत्र निवासी परिजनों ने बताया कि वह मूलत: मझगवा के निवासी है और यहां रहकर मजदूरी किया करते है। कल वह घर से बाहर गए हुए थे, जब वापस आकर देखा तो उनकी बेटी घर से गायब थी। उन्हेांने बेटी के साथ रहने वाली सहेलियों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं पता। अब प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर रही है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी को कोई शोहदा बहलाकर ले गया है।