कल ही खरीदी थी नई कार आज हो गया दुर्घटना का शिकार
ब्रेक की जगह एक्सीलेटर में रख दिया था पैर

जबलपुर यशभारत।
बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनपुरी ग्राम में आज हुए एक हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक ने कल ही नई कार खरीदी थी और आज उसको चला कर घर से बाहर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक लोडिंग ट्रक को देखकर उसने ब्रेक लगाने की जगह एस्केलेटर पर पैर रख दिया जिससे उसकी कर तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टकरा गई इस दुर्घटना में युवक को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसे तत्काल उपचार के लिए जबलपुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धनपुरी निवासी 35 वर्षीय आनंद विश्वकर्मा तथा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा ने कल नई कार खरीदी थी। जिसको चलाने के लिए आज वह घर से बाहर निकाला ही था कि सामने से आ रहे लोडिंग ट्रक से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।