युवती का अपहरण करने घर में घुसे शोहदे : शोर मचाने पर छेड़छाड़ कर की जमकर तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत युवती से छेड़छाड़ करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अंबेडकर नगर में दरमियानी रात दो शोहदे युवती का अपहरण करने घर में घुस गए और जबरन पीडि़ता को उठाने लगे। उसने शोर मचाया तो घर में जमकर तोडफ़ोड़ की और छेड़छाड़ कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवती ने बताया कि दरमियानी रात उसके घर में कन्हैया रजक और उसका साथी जबरदन गालीगलौच करते हुए घुस गए। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। अब पुलिस दोनों आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।