यश भारत ब्रेकिंग – पी ले -पी ले……गाने की धुन में 1 घंटे से डीजे में नाच रहे बाराती, जाम में जनता हुई हलाकान,फंसी हुई है एंबुलेंस, आईटीआई से दीनदयाल चौक पर बारात ने लगवाया जाम

जबलपुर यश भारत। दीनदयाल से चुंगी नाका तिराहे तक जाम लगना आम बात हो गई है इसी कड़ी में अभी 8:30 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक दीनदयाल चौक से आईटीआई स्थित एक बारातघर में शादी समारोह के दौरान कुछ बाराती लगातार नाच रहे हैं और बारात के चलते पूरी सड़क पर जाम लग गया है जिसमे की दो से तीन एंबुलेंस की गाड़ियां भी फंसी हुई है शराब में धुत बाराती नाचने में इस कदर व्यस्त है कि उन्हें जनता की परवाह तक नहीं है।चंद् कदमों पर दूर स्थित दीनदयाल चौक पर यातायात प्वाइंट में के कोई कांस्टेबल भी यातायात को व्यवस्थित करने में नहीं देखे गये ।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाने की धुन लगातार बज रही है और पूरी जनता जाम में फंसी हुई है कुछ देर बाद जब यातायात को सूचित किया गया तो भी कोई नहीं पहुंचा और अभी भी जाम लगा हुआ है जहां लगातार एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनाई दे रही है।