मंडला।मंडला जिले के लिए गौरव का क्षण — विश्व डाक दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश श्रीमान विनीत माथुर द्वारा मंडला की प्रतिभाशाली बालिका अवनि जैन को सम्मानित किया गया।अवनि जैन ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) अंतर्राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता 2025 में पूरे मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मंडला जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें ₹10,000 की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।अवनि जैन, स्वर्गीय श्री अनिल जैन की नातिन तथा श्री अनुभव जैन (अमरदीप इलेक्ट्रॉनिक्स, बस स्टैंड मंडला) की सुपुत्री हैं। वर्तमान में वे ब्रेन चाइल्ड एकेडमी, मंडला की मेधावी छात्रा हैं।यह प्रतियोगिता भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य डाक सेवाओं के महत्व को समझाना, बच्चों में साक्षरता और रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करना, तथा अंतरराष्ट्रीय मैत्री और संवाद को सशक्त बनाना था।अवनि ने अपने लेख में पत्र लेखन की परंपरा, संवेदना और वैश्विक एकता के संदेश को इतनी प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत किया कि निर्णायक मंडल ने उन्हें राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान के लिए चुना।डाक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मंडला की इस प्रतिभा ने यह साबित किया है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपनों की उड़ान भरी जा सकती है।अवनि की इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन एवं पूरे मंडला जिले में गौरव और खुशी की लहर दौड़ गई है।