जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक सवारों ने मारी टक्कर : औधें मुंह गिरे दोनों युवक, लहूलुहान हालत में पहुंचे थाने

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल रोड में बाइक सवारों ने दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने आनन-फानन में युवकों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुनील ठाकुर 50 वर्ष, शक्तिनगर निवासी है। जो अपने एक अन्य साथी के साथ मेडिकल रोड से जा रहा था, तभी दरमियानी रात बाइक क्रमांक एमपी 20 एम डबल्यू 6313 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को सीसीटीव्ही में खंगाल रही है।