खूनी हनीमून:मार दो इसे, 20 लाख दूंगी… पहाड़ी चढऩे में थक गए किलर तो चिल्लाई सोनम , व्रत के दिन उजड़वाया सुहाग

इंदौर यशभारत
सोनम रघुवंशी समेत चार अन्य आरोपी पुलिस की रिमांड पर हैं। मेघालय पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है। इस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सोनम ने जिस दिन ग्यारस का व्रत रखा था, उसी दिन अपनी आंखों के सामने अपने सुहाग को उजड़वाया था। प्लानिंग के हिसाब झरने के पास राजा रघुवंशी की हत्या करनी थी। इस दौरान सुपारी किलर सीढय़िां चढ़कर थक गए थे तो हत्या से मुकर रहे थे। फिर सोनम उन पर चिल्लाई कि इसे मारना तो पड़ेगा। मैं 20 लाख रुपए दूंगी।
14 लाख में हुई थी डील – दरअसल, सोनम शादी के चार दिन बाद ससुराल से मायके चली गई थी। वहां जाकर वह राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग करने लगा। अचानक से शिलांग का टिकट बुककर उसने राजा को हनीमून पर चलने के लिए तैयार किया। साथ ही राज कुशवाह के साथ मिलकर 14 लाख रुपए में तीन सुपारी किलर को हायर की। उनसे कहा कि राजा की हत्या की तो 14 लाख रुपए देंगे। साथ ही बच जाओगे तो भाई की कंपनी में नौकरी लगवा देंगे। पहाड़ी चढ़कर थक गए किलर – वहीं, सोनम ने 23 मई को राजा को शिलांग में मारने का प्लान बनाया था। उसी दिन आखिरी बार उसने सास से बात की थी। सास बातचीत के दौरान वह सीढय़िां चढ़ रही थी। साथ ही तीन किलर भी सीढय़िां चढ़ रहे थे। सीढय़िां चढऩे के दौरान किलर थक गए थे। ऐसे में वह मारने में ना नुकर करने लगे। आगे चलकर तीनों किलर राजा रघुवंशी के साथ चलने लगे। थकने का बहाना करके सोनम पीछे-पीछे चल रही थी।
मार दो इसे..
किलर मारने में देर कर रहे थे। सोनम को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इसके बाद वह पीछे से चिल्लाई कि अब मार दो इसे। इस पर आरोपियों ने कहा कि हम पहाड़ी चढऩे में थक गए। सोनम उन पर तेज गुस्सा हो गई।
20 लाख रुपए देंगे, मारना तो पड़ेगा
राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम ने किलर से 14 लाख रुपए में डील की थी। जब वह मुकरने लगे तो सोनम ने कहा कि मारना तो पड़ेगा। तुमलोगों को मैं 20 लाख रुपए दूंगी। फिर राजा के पर्स से निकाले 15 रुपए उसने किलर्स को दे दिए कि मारना पड़ेगा। ये सारी बातें आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूला है।
व्रत के दिन सुहाग उजाड़ा
दरअसल, सोनम रघुवंशी ने जिस दिन राजा की हत्या करवाई, उस दिन वह ग्यारस का व्रत रखी थी। ग्यारस वाले दिन ही उसने अपने सुहाग को उजाड़ लिया है। अब सोनम के परिवार वालों ने चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि मेघालय पुलिस फिर सोनम के कॉल रिकॉर्ड खंगाले हैं। साथ ही सोनम ने आरोपियों के साथ बातचीत भी करती दिखी है। इसके बाद पुलिस का शक गहराया और सोनम पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
सोनम रघुवंशी के खिलाफ चलेगा मर्डर केस, 2 सबूत बनेंगे आधार
मेघालय पुलिस की फुलप्रूफ प्लानिंग
शिलांग, पटना, एजेंसी। इंदौर कपल के मिसिंग मिस्ट्री हनीमून पर से पर्दा उठ गया है। इस मामले की सच्चाई ने सभी के पैरों तले जमीन खिसका दी। अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंच चुकी है। यहां सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, सोनम को पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट में गुवाहाटी ले जाया जा रहा है। शिलांग पुलिस की टीम सोनम रघुवंशी को लेकर 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर निकल गई है। सोनम रघुवंशी की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे शिलांग ले जाया जा रहा है। शिलांग में मेघालय पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। अगर पुलिस रिमांड मिलती है तो पुलिस पूछताछ में उससे इस हत्याकांड की हर एक कड़ी जोड़कर अपनी चार्जशीट तैयार करेगी।
सोनम की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंह पर काला पकड़ा ढका
अभी तक की जानकारी के अनुसार फिलहाल सोनम पुलिस के साथ ज्यादा सहयोग नहीं कर रही है। यूपी के गाजीपुर से मेघालय पुलिस की गाड़ी को यूपी पुलिस ने एस्कॉट कर इंटरस्टेट क्रॉसिंग करवाई है। आगे बिहार पुलिस सोनम रघुवंशी की सुरक्षा में लगी है। फूलवारी शरीफ स्टेशन में सोनम को रोकने का इंतजाम किया गया है। हमले की आशंका से सोनम रघुवंशी की सुरक्षा बढ़ाई गई है वहीं, उसके मुंह पर काला पकड़ा ढका गया है। एक महिला सिपाही 24 घंटे उसके साथ है।
कुछ भी खाने से किया इनकार, नींद न आने और सिर में दर्द की कर रही शिकायत
पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम रघुवंशी ने गिरफ्तारी के बाद कुछ नहीं खाया है। वह बड़ी मुश्किल से पानी पी रही है, वह लगातार सिर में दर्द और नींद न आने की शिकायत कर रही है। जांच एजेंसियों ने रास्ते में कई बार उसे खाने के लिए पूछा लेकिन उसने ‘मन नहीं कर रहाÓ का जवाब देकर कुछ भी खाने से इनकार कर दिया।
इंदौर से 4 आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग के लिए निकली पुलिस
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बीना के बसाहरी गांव से पकड़े गए आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह इंदौर की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसकी रिमांड मंजूर करते हुए मेघालय पुलिस को सौंप दिया।इससे पहले सोमवार शाम को कोर्ट राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत की 7 दिन की रिमांड मंजूर कर चुकी थी। फिलहाल, मेघालय पुलिस की एक टीम चारों आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग के लिए निकली है।