डिंडोरी l नर्मद परिक्रमावासियों को अब डिंडोरी में नर्मदा पथ पर हर सुविधा मिलेगी। जिसमें रहने के लिए आरामदेह सर्व सुविधायुक्त स्थान तथा भोजन करने के लिए आश्रय स्थल भी है। नगर के भवतारिणी मंदिर के बाजू में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए बनाई गई सर्व सुविधायुक्त धर्मशाला के बनने से नर्मदा भक्तों को यह सुविधा प्राप्त होगी। बुधवार को एक समारोह में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि तीन लाख रूपए से नवनिर्मित इस धर्मशाला का वर्चुअल लोकार्पण किया। प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सभा तन्खा के प्रतिनिधि के रूप में ओएसडी बलदीप सिंह मेनी सहित रोटेरियन संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डिंडोरी जिले के रोटेरियन मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे। लोकार्पण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए तन्खा ने कहा कि इस नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला में नर्मदा परिक्रमावासियों को हर सुविधा मिलेगी। जानकारी अनुसार खबर है कि इस धर्मशाला भवन में 50 परिक्रमावासियों को ठहरने, खाने-पीने और रात्रि विश्राम की पूर्ण सुविधाएं प्राप्त होंगी। धर्मशाला संचालित करने वाली कमेटी के सदस्यों एवं नागरिकों न इस अमूल्य भेंट के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
मंदिर कमेटी के सदस्य
डिंडोरी मुख्यालय में उत्तर तट में भवतारिणी मंदिर के पास धर्मशाला का अभाव था। इसकी मांग राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से की गई थी। सर्व सुविधयुक्त धर्मशाला की देखरेख भवतारिणी मंदिर की कमेटी के सदस्य करेंगे।
Back to top button