मध्य प्रदेशराज्य
नाबालिग दो दिन से लापता : स्थानीय नागरिको ने महाराजपुरा थाने पर दिया धरना

ग्वालियरlदो दिन से लापता हुई नाबालिग आदिवासी बच्ची के मामले मे पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज स्थानीय नागरिको ने आज महाराजपुरा थाने पर पहुंचकर धरना दिया और एलान किया कि जब तक कार्रवाई नही होती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगेl
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके मे झोंपड़ी में रहने वाली आदिवासी महिला घरो मे वर्तन मांजने और सफाई का काम करती हैं. उसकी नाबालिग बच्ची दो दिन से लापता हैं. वहीं महिला लगातार थाने के चक़्कर काट रही हैं. संदेहियो के नाम भी बता रही हैं लेकिन पुलिस उस गरीब महिला की कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं. यह बात ज़ब उसने कॉलोनी के लोगो को बताई तो वे सब इकट्ठे होकर महाराजपुरा थाने पहुंचे और वहां धरना देकर बैठ गए और एलान कर दिया कि वे ठोस कार्रवाई न होने तक नही उठेंगेl
उधर थाना पुलिस का कहना हैं कि महिला की नामजद रिपोर्ट लिख ली हैं. सीडीआर रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं. बच्ची की तलाश जारी हैंl