स्वच्छता को एक आदत बनाने का अभियान चलाएगी रेड क्रॉस, रक्तदान कराने में योगदान करने वालों को कलेक्टर ने सम्मानित

जबलपुर , यश भारत । वर्ष 2022 में जबलपुर रेडक्रास सोसायटी ने एकवर्ष में सर्वाधिक रक्तदान का करने का रिकॉर्ड कायम किया। उसी के परिपेक्ष्य में गत सर्वाधिक रक्तदान कराने पर राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत दिवस सोसायटी के सदस्यों ने यह प्रशस्तिपत्र कलेक्टर व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सक्सेना को भेंट किया। इस दौरान वर्ष 2022 में सर्वाधिक रक्तदान कराने में योगदान करने वालों को कलेक्टर ने सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह से मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर जबलपुर को प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास सभी ने मिलजुल कर किए हैं, उसी तरह स्वच्छता को एक आदत बनाने के प्रयास का बीड़ा भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को उठाना चाहिए और स्वच्छता में जबलपुर को नंबर वन पर पहुंचना चाहिए। यह केवल सरकारी आमले अथवा नगर निगम के भरोसे होना संभव नहीं है। जब तक यह लोगों की आदत नहीं बन जाता, तब तक जबलपुर नंबर वन नहीं बन पाएगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रबंधकारिणी सदस्य डॉ सुनील मिश्र, व साधारण सभा के सदस्य डॉ राजीव सक्सेना उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, डॉ जितेंद्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, सचिव आशीष दीक्षित कार्यकारिणी सदस्यों बलदीप मैनी, डॉ पवन स्थापक, हेमराज अग्रवाल, डॉ राजेश मिश्रा ,आनंद मिश्रा, अभिषेक दुबे, डॉ आकांक्षा शुक्ला, नीरज वर्मा , अमर मिश्र, सुनील गर्ग, यूथ रेड क्रॉस के जिला समानव्यक लोकेश व्यास बलदीप मैनी, सुनील गर्ग, नीरज वर्मा, आनंद मिश्रा, आजीवन सदस्य प्रियंका श्रीवास्तव, संदीप सरीन, रजनीश चंद्रोल, एडवोकेट बृजेश उपाध्याय, एडवोकेट सचिन मिश्र, डॉ एलबी मौर्य, मयूर जोबनपुत्र, एडिशनल कमिश्नर नगर निगम श्री राजेंद्र मिश्रा,जीएम डीआईसी विनीत रजक, उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती नेहा पटेल,जिला आयुष अधिकारी श्रीमती अर्चना मरावी, उप संचालक रोजगार मरकाम, उपसंचालक जनसंपर्क श्री एमएस उइके, जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन, मेडिकल ब्लड बैंक प्रभारी डा शिशिर चिनपुरिया,जिला अस्पताल ब्लड बैंक से डा अमितोज भल्ला,एल्गिन ब्लड बैंक प्रभारी डा पुष्पलता हैरिसन तथा विभिन्न संस्थाओं – ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर राजीव खत्री, ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर रजनीत जैन पंकज गोयल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय वर्मा, तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज के श्री तिवारी, नगर निगम, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज, गुजराती मंडल, संत निरंकारी मिशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी के प्रतिनिधियों को, संदीप मिश्र को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।