जबलपुर में 4 आईपीएल सट्टा किंग धराए : 25 हजार 970 रुपए जब्त

जबलपुर , यशभारत। जबलपुर के गोसलपुर और रांझी में पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाते हुए 4आरोपियों को दबोचकर करीब 26 हजार रुपए जब्त किए है। आरोपी ऐप पर राजस्थान रॉयल्स वर्सिस रायल चैलेन्जर बैंगलोर में दांव लगवाते थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि धर्मशाला के पास हनुमान मंदिर बुढ़ागर में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच केा मोबाइल में देखकर सट्टा लगवा रहा है । जिसके बाद दबिश देकर महेन्द्र साहू 25 वर्ष निवासी बुढ़ागर को दबोच लिया। आरोपी क्रिकेट लाईन गुरू एप्लीकेशन पर राजस्थान रॉयल्स वर्सिस रायल चैलेन्जर बैंगलोर का मैच देखकर भाव के हिसाब से कागज पर सट्टा लिखना पाया गया आरोपी के कब्जे से मोबाइल, सट्टा पट्टी, एवं नगद 24 हजार 870 रूपये जब्त कर लिए। आरोपी का साथी बुढागर निवासी लकी असाटी 29 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया है।
रांझी में दो आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार रांझी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि नये पोस्ट आफि स के पास विकास मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स एवं रायल चैलेन्जर बैंगलोर के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर विकास मिश्रा 25 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझी को दबोचा गया। जिसने बताया कि सट्टा लिखने के एवज में बीसू पटारिया द्वारा 5 प्रतिशत रूपये वह लेता है। आरोपी विकास मिश्रा के कब्जे से स्टटा पट्टी, सट्टा चार्ट, नगद 600 रूपये, एक मोबाइल जप्त किया गया। इसी प्रकार मंजीत सोनकर 24 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास बापूनगर रांझी को दबोचकर नगद 500 रूपये, एक मोबाइल जब्त किया है।