संसद के बजट सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ एक बार फिर नाराज हो गए। कार्यवाही के दौरान सपा की सांसद जया बच्चन ने सभापति की टोन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं, बाॅडी लैंग्वेज समझती हूं। मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन ठीक नहीं है। जया बच्चन के इतना कहते ही सभापति भड़क गए। इसके बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वाॅक आउट कर दिया।
विपक्ष के लोग ड्यूटी से भाग रहे हैं
सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है। इसके बाद विपक्ष के सांसद सदन से नारेबाजी करते हुए सदन के बाहर चले गए। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान दादागिरी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। सभापति ने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी ड्यूटी से भाग रहे हैं। इस दौरान सभापति ने इमरजेंसी और भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र किया और विपक्ष पर सवाल उठाए।
विश्व हमें पहचान रहा है
राज्यसभा में आज सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज ये लोग संसद छोड़ गए। विश्व हमें पहचान रहा है। जनता विकास देख रही है और हम लोग विकास की यात्रा पर है। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है। वहीं कुछ लोग पड़ोसी देश का उदाहरण दे रहे हैं।
पूरा देश आपके साथ खड़ा है- जेपी नड्डा
इस घटना के बाद नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ही नहीं पूरा देश आपके साथ खड़ा है। जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है वह अशोभनीय और गैरजिम्मेदाराना है। विपक्ष के लोग पार्टी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग गए हैं। अब क्षेत्रीय पार्टियों का एजेंडा देश को कमजोर करने का हो गया है।