जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में मुफ्ती ए आजम का पैगाम: एकता के साथ मिलजुलकर रहना है, मोहब्बत बनाए रखना है

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर,यशभारत । मंगलवार को शहर में सद्भावना की मिसाल दिखाई दी। एक ओर हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व पर घर-घर पूजा-अर्चना करके गुड्डा-गुडिय़ा का ब्याह रचाने की परंपरा निभाई जा रही। दूसरी ओर मुस्लिम समाज ईदुल-फितर हर्षोल्लास से मना रहा है। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज पढ़कर अमन-चैन की दुआ मांगी । घर-घर में ईद की खुशियां छांई हैं। दो साल बाद फिर मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई । ईद के मौके पर ईदगाहकलां रानीताल में सुबह 10.30 बजे नमाज अदा की गई। मौलाना सूफी मोहम्मद ज्याउल हक कादरी ने ईदुल फित्र की नमाज अदा कराई। नायबे मुफ्ती ए आजम मौलाना मोहम्मद मुशाहिद कादरी ने ईद की खुत्बा पढ़ी। मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ईद पर अपने पैगाम में कहा कि जिस तरह से हम सब मिलजुलकर सब पर्व त्यौहार मनाते आ रहे हैं यह परम्परा कायम रहना चाहिए। ऐसी ही एकता के साथ ही हमें मिलजुलकर रहना है । मोहब्बत बनाये रखना है और शहर का माहौल बहुत अच्छा है प्रशासन ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है। हम लोग मुल्क के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं हमारी एकता बनी रहना चाहिए।

24 1 scaled
सुबह 10.30 बजे शहर की मस्जिदों में नमाज पढऩे के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। जहां शांति, सद्भाव और देश की तरक्की के लिए दुआ की गई। ईदगाह कलां रानीताल, मोमिन ईदगाह गोहलपुर और ईदगाह सदर में परंपरानुसार नमाज अदा की गई। पर्व पर हर तरफ सेवइयों की मिठास घुल रही थी। नमाज पढऩे के लिए बड़ों के साथ बच्चे भी पहुंचे। बच्चोंने नियमों का पालन कर नमाज पढ़ी और बड़ों से ईदी भी ली। कई बच्चों ने महीनेभर के रोजे रखेथे। रानीताल ईदगाह में नमाज के बाद राजनीतिक पार्टी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौलाना के साथ मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ ईलैया राजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे और ईद मुबारकबाद पेश की। पर्व को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भीड़ का माहौल है। हर कोई एक-दूसरे को ईद पर्व की बधाईदे रहा था। वहीं लोगों ने सेवइयां खिलाकर खुशी बांटी।

25 scaled

जवान तैनात, इंटरनेट मीडिया पर नजर
ईदुल फित्र पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले भर में दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढ़ाई है। जहां सादे कपड़ों में जवान तैनात है। इस दौरान पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नागरिक शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सभी त्योहार मनाए। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। विघ्नसंतोषी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

22 scaled

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button