जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार में 70 हजार की चोरी : सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत चेतन्य सागर में एक सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने रैकी कर करीब सत्तर हजार के जेवरात उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पीडि़त जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा है और घर की अलमारी में रखे जेवरात गायब थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि चेतन्य सागर तिलहरी निवासी आलोक सिंग ठाकुर 31 वर्ष ने बताया कि वह रांझी चले गए थे । जहां पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ पड़ा है और दरबाजे खुले है। जब उसने पहुंचकर देखा तो पैत्रिक सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस अब आसपास के सीसीटीव्ही फु टेज के आधार पर आरेापियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।