जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

Rashtriya Swayamsevak Sangh's weapon worship and path march program was organized

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

जबलपुर यशभारत।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शीतलामाई नगर आयुध भाग द्वारा विगत दिवस चुंगी चौकी स्थित काली मंदिर परिसर में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे

IMG 20251015 WA0025

कार्यक्रम के दौरान अनुशासित पंक्तियों में पथ संचलन किया गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आगे बढ़ा। मार्ग में मातृशक्तियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। नगरवासियों में इस पथ संचलन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दीपक गोंटिया ने अपने उद्बोधन में संघ के अनुशासन, संगठनात्मक मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला।

IMG 20251015 WA0024

मुख्य वक्ता आनंद जी (विभाग प्रचारक) ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समरसता, सेवा और राष्ट्रभावना को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मंच पर अनिरुद्ध काऊरवार जी (विभाग सह संघ चालक), रामानंद यादव जी (भाग सह संघचालक) उपस्थित रहे। आयोजन में नगर प्रचारक राम कनाडे

 

, नगर कार्यवाह नीरज चौधरी (क्रांति), राजकुमार, मुकेश

, आनंद कोल अशोक पिल्ले

 

 

सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button