कोलकाता घटना को लेकर कटनी में भी गुस्सा, हाथों में तख्तियां लेकर डॉक्टर्स ने निकाला मौन जुलूस

[lकटनी। कोलकाता में घटित जघन्य अपराध के विरोध में देशभर के डॉक्टर आज हड़ताल पर है। इसी क्रम में स्टेशन चौराहा दिलबहार चौक से मिशन चौक तक जिले भर के चिकित्सकों ने मौन जुलूस निकाला। शहर के डॉक्टरों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पैरामेडिकल स्टाफ, एमआर एसोशिएशन सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौन जुलूस में शामिल हुए । सभी डाक्टर हाथों में तख्ती लिए हुए थे। इस दौरान अस्पतालों इमरजेंसी सेवाएं चालू रही। मौन जुलूस में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन कटनी के अध्यक्ष डॉ हरीश बजाज प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुब्बाराव, ज्योत्स्ना निगम, पूनम बाजाज, उमा निगम डॉ प्रवीण वैश्य, एस के शर्मा, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा,विनय जैन, मनीष गट्टानी, सुषमा गट्टानी, वंदना गुप्ता,समाजसेवी राजेन्द्र कौर लाम्बा ,मनीष गेई, पैथोलॉजी संचालक नेमा जी, डॉ हरचन्दनानी, सहित शहर भर के लगभग सभी चिकित्सक रैली में शामिल है।