भारत के जसप्रीत बुमराह को इस समय के महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी भारत की टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीत का कारण रही थी। बुमराह को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है और इसका एक बड़ा कारण बुमराह का गेंदबाजी एक्शन है।
उनके एक्शन को कॉपी करना मुश्किल है। हालांकि, एक बच्ची ने हूबहू उनका एक्शन कॉपी किया है।
बुमराह अपनी तूफानी रफ्तार और बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उनकी सटीक लाइन-लैंग्थ के साथ फेंकी गई गेंदें बल्लेबाजों को परेशान कर देती हैं। बुमराह की तरह ही जिस बच्ची ने उनका एक्शन कॉपी किया है उसके सामने भी बल्लेबाज असहज नजर आया।
वायरल हो रहा है वीडियो
इस बच्ची का बुमराह का एक्शन कॉपी करते हुए वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये बच्ची चश्मा पहने हुए स्कूल यूनिफॉर्म में नेट्स पर गेंदबाजी कर रही है। ये बच्ची बुमराह की तरह ही दौड़कर आती है और उनकी तरह ही एक्शन करते हुए गेंद फेंकती। इस गेंद को सामने खड़ा बल्लेबाज समझ नहीं पाता और बीट हो जाता है। इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस बच्ची को लेडी बुमराह बुलाया जा रहा है।
ब्रेक पर हैं बुमराह
बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। इसके बाद बुमराह ब्रेक पर हैं। वह जिम्बाब्वे सीरीज में भी नहीं खेले थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में भी वह नहीं खेले थे।