सड़क किनारे मृत मिला घर से कटिंग करवाने निकला वृद्ध

जबलपुर यश भारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी के समीप एक वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करवा दिया है। वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विवेचना कर रही है। इस संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अशोकनगर निवासी 83 वर्षीय राम लखन गुप्ता फैक्ट्री से सेवा निवृत् थे और सोमवार सुबह करीब 10:30बजे घर से कहकर निकले थे कि कटिंग कराने जा रहे है। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उनने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी बीच दोपहर में रद्दी चौकी के समीप स्थित सद्गुरु स्टील की दुकान के सामने एक वृद्ध मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही आदि करने के उपरांत शव को पीएम के लिए पहुंचा दिया है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे हार्ट अटैक से मौत का मामला मान रही है। इधर दूसरी तरफ रद्दी चौकी के पास शव मिलने की खबर मिलने पर अपने पिता की तलाश में लगा बेटा संजीव गुप्ता वहां पहुंच गया और उसने मृतक की शिनाख्त की। मृतक के पास से 140 रुपए नगद और एक घड़ी भी मिली है जिसे पुलिस ने मृतक के बेटे को सौप दिया है। संजीव के बताएं अनुसार उनके पिता ने घर से निकलने के बाद समीप की दुकान में कटिंग भी कार्रवाई लेकिन वह रद्दी चौकी कहां पहुंच गए यह समझ में नहीं आ रहा है। परिजनों के अनुसार मृतक को सुनाई भी कम देता था। बहरहाल पुलिस विवेचना में लगी है।