जबलपुरमध्य प्रदेश
इशिता विश्वकर्मा ने फाइनल में बनाई जगह : ‘इंडियाज गॉट टैलेंट में मचाई धूम, संस्कारधानी का नाम किया रौशन

जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी की उभरती हुई स्टार इशिता विश्वकर्मा ‘सारेगामापा जीतने के बाद अब सोनी टीवी के ‘इंडियाज गॉट टैलेंट में धूम मचा रही हैं । अपनी संगमरमरी आवाज के जादू के दम पर इशिता ने फाइनल में जगह बना ली है। जिसकी शूटिंग हो चुकी है। शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले ‘इंडियाज गॉट टैलेंट में सभी उनकी आवाज का जादू महसूस कर सकेंगे।
कंगना रनौत जैसी प्रख्यात नायिका की फिल्म के गीत से इशिता अपना प्लेबैक सिंगिंग का सफ र भी प्रारंभ कर रहीं हैं । इतना ही नहीं उनके टैलेंट को देखते हुए अब उन्हें ‘छोटी लताजी भी कहा जाने लगा है। इशिता इतनी कम उम्र से ही जितनी अच्छी कलाकार हैं उससेे भी बेहतर एक अच्छी इंसान हैं।