जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अमानक प्रकार की पाॅलीथिन विक्रय करने वाले 11 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई: वसूला गया 2 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर। प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक 25 मई 2022 को संभाग क्रमांक 3 रामपुर के अंतर्गत ग्वारीघाट के मुख्य घाट, सिध्द घाट, पर पूजन प्रसाद की दुकान लगाने वालों द्वारा अमानक प्रकार की पाॅलीथिन, थर्माकोल, शेम्पू-तेल के पाउच का विक्रय करते पाए जाने पर 11 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 2 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई के समय संभाग क्रमांक 3 रामपुर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुमराम के साथ सुपरवाइजर सामियल, राजा, अर्चना, राज, महेंद्र विष्णु, गगन, सहायक सुपरवाइजर, आदि उपस्थित रहे।