अधारताल, तेन्दुखेड़ा और पनागर में 3 सड़क हादसे, 3 युवकों की मौत : लोडिड वाहन ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर तोड़ा दम, 2 घायल

जबलपुर, यशभारत। सड़क दुर्घटनाओं का लगातार ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते हर दिन सड़कें लहू से रच रहीं है। देर रात थाना अधारताल, तेन्दुखेड़ा और पनागर में हुए तीन सड़क दुर्घटनाओं में 3 युवकों की जहां दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं 2 अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने जब अपने लाडलों को कफन में लिपटा हुआ देखा तो चीख पड़े। जिन्हें बमुश्किल पुलिस स्टाफ ने सम्हाला।
-मॉल के कैशियर ने तोड़ा दम, लोडिड वाहन ने कुचला
जानकारी अनुसार अधारताल के करौंदा नाला रोड पर देर रात बाइक सवार युवक शुशील विश्वकर्मा 40 वर्ष निवासी सेठी नगर गुप्तेश्वर की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक बिग बाजार की दुकान में कैशियर था। जो अपनी बाइक से देर रात लौट रहा था, तभी करौंदा नाला के पास एक लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक वाहन समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी लोडिड वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
-मजदूरों को बेकाबू कार चालक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, साथी घायल
वहीं तेन्दुखेड़ा थाना अंतर्गत ईंट भट्टे में काम कर घर लौट रहे तीन युवकों को देर रात एक बेकाबू कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान तीनों युवक रोड में पिचल गए। जिसमें एक की मौत हो गयी तो वहीं दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हेमराज चक्रवर्ती 35 साल पिता स्वर्गीय रम्मू लाल चक्रवर्ती तेन्दुखेड़ा का निवासी था। जो अपने दो साथियों के साथ ईंट भट्टे में काम कर, घर लौट रहा था। तभी अज्ञात कार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान हेमराज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं, उसके दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पनागर में बाइक चालक ने मारी टक्कर : हवा में दो फिट उछलकर सिर के बल गिरा, मौत
पनागर थाना अंतर्गत रैपुरा रोड पर देर रात फैक्ट्री से घर लौट रहे सायकिल सवार युवक को बेकाबू बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक रोड पर सिर के बल गिरा, जिसे आनन फानन में पनागर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि नन्हे लाल रजक 30 साल बजरंग बार्ड देवरी पनागर का निवासी था जो रेपुरा फैक्ट्री में काम करता है और देर रात काम से वापस घर लौट रहा था। तभी रेपुरा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान ही युवक की सांसे थम गयीं। पुलिस अब अज्ञात बाइक सवार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।