जबलपुर
Municipal Corporation Jabalpur News.नगर निगम प्रशासन के दल ने आशीष अस्पताल, महाकौशल अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर के बेसमेंट एरिया को किया सील

पार्किंग की जगह में बनाकर रखा था स्टोर
पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने उठाया जा रहा कदम
पार्किंग एरिया का दुरूपयोग करने वाले भवन मालिकों के खेमे में हड़कंप
जबलपुर,यशभारत। नगर निगम प्रशासन के दल द्वारा बुधवार दोपहर को महाकौशल अस्पताल, आशीष अस्पताल और खंडेलवाल फर्नीचर के बेसमेंट एरिया को सील कर दिया गया जिससे शहर के अन्य जगहों में स्थित भवनों के ऐसे मालिकों के खेमे में हड़कंप मच गया है जिन्होनें पार्किंग एरिया का दुरूपयोग करते हुए उसमें अपना-अपना सामान स्टोर करके रखा हुआ है। पूरी कार्रवाई पार्किंग को लेकर शहर में फैली अव्यवस्थाओं को देखते हुए की गई है।
नगर निगम के दल प्रभारी ने यशभारत को बताया कि आयुक्त से हमें निर्देश मिले थे कि शहर के उन भवनों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाए जिन्होनें पार्किंग एरिया को रिजर्व करके रखा है ऐसे में शहर में जाम के हालात भी बढ़ रहे हैं। इसी निर्देश के बाद आज 3 जगह पर कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में शहर के अन्य जगहों पर भी ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।