जबलपुर में 52 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाः जायलो कार छोड़कर भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
तीन आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से 6 लाख का गांजा जब्त

जबलपुर यशभारत। जिले के कुंडेश्वर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक जायलो कार से गांजा जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जप्त किए गए गांजा की कीमत 6 लाख 32424 रुपए है। कुंडेश्वर पुलिस ने बताया कि बीती रात थाना के सामने जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान जबलपुर की ओर जा रही एक जायलो कार को रोक कर जैसे ही चेक करने के लिए रोका गया तो वाहन में सवार तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया । बाद में जब कर की तलाशी ली गई तो उसमें से 52 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
दो तस्कर मझौली थाना क्षेत्र के शामिल
पकड़े गए गांजा तस्करों के संबंध में पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय विजय कुशवाहा करौंदी रांझी 24 वर्षीय रोहित ठाकुर निवासी जुझारी उमरिया थाना मझौली एवं 22 वर्षीय शिवम और सागर ठाकुर पोला रोड थाना मझौली को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका
उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कुंडेश्वर थाना के सी वीरेंद्र सिंह उईके हरिलाल उरवे दमेंद्र तुरकर यशवंत सिंह बृजेश कुमार तेकाम प्रदीप गुप्ता एवं आरक्षक भारत नरेती द्वारा की गई।