जबलपुरमध्य प्रदेश
यशभारत ब्रेकिंग -गोहलपुर में ई रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या

जबलपुर यश भारत । गोहलपुर थाना अंतर्गत मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू 28 ख़जरी बायपास गुर्दा गौशाला रोड पिता मुमताज अंसारी नाम के युवक की कुछ युवकों ने धारदार चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी है।
पुलिस के अनुसार युवक अपने ई-रिक्शा से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अमखेरा रोड की तरफ आ रहा है तभी मोटरसाइकिल से युवक के रिक्शा की टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी और कुछ देर बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई और हाथापाई हो गई इस बीच मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पास में ही रखी चाकू निकाल कर ई-रिक्शा चालक को चाकू मार दी जिसके बाद कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और युवकों की तलाश जारी है । 👇नीचे जाइए और देखिए मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया, मृतक मकबूल के जीवित अवस्था का चित्र👇