वंदे भारत एक्सप्रेस बाल-बाल बची, अब्दुल्लागंज में लोहे की सरिया से टकराई
निर्माणाधीन ब्रिज की सरिया से टक्कर, ओएचई लाइन में फंसी पन्नी से यात्री परेशान

अब्दुल्लागंज/जबलपुर। रानी कमलापति (भोपाल) से चलकर रीवा की ओर जा रही गाड़ी संख्या 20173, वंदे भारत एक्सप्रेस, आज एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची। यह घटना अब्दुल्लागंज के पास हुई, जहां ट्रेन एक निर्माणाधीन ब्रिज की निकली हुई लोहे की सरिया से टकरा गई।
इसके साथ ही, तेज आंधी और तूफान के कारण एक प्लास्टिक की पन्नी उड़कर रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन में फंस गई, जिससे ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिज से निकली हुई लोहे की सरिया वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के कांच से टकरा गई, जिससे कांच में खरोंच आ गई। गनीमत रही कि सरिया ने कांच को भेदा नहीं, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए। ओएचई लाइन में फंसी पन्नी को हटाने और ट्रेन का निरीक्षण करने में लगभग 40 मिनट का समय लगा, जिसके कारण ट्रेन अब्दुल्लागंज स्टेशन के पास ही खड़ी रही। इस दौरान कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस अब्दुल्लागंज से शाम 5 बजकर 13 मिनट पर अपने गंतव्य रीवा के लिए रवाना हो सकी। इस घटना ने वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और निर्माणाधीन कार्यों के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही को उजागर किया है।