गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराई बेकाबू थार,उड़ गए परखच्चे,5 की दर्दनाक मौत
गाड़ी की स्पीड तेज होने से हुआ हादसा

दिल्ली,एजेंसी। गुरुग्राम में आज सुबह करीब 4:30 बजे एक खौफनाक मंजर देखा गया. यहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक डिवाइडर से जा टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 युवती सहित 2 युवकों की मौत हो गई है. इसमें 1 युवक ने इलाज के दौरान मौत हो गई और 1 घायल का इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच के मुताबिक, सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
कहां हुई घटना ?
27 सितंबर की सुबह NH-9 पर दिल्ली से रोहतक की ओर थार गाड़ी का अचानक नियंत्रण खो गया जिसके बाद गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे भी उड़ गए. थार गाड़ी के पीछे का हिस्सा भी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. गाड़ी में तीन लड़के और तीन लड़कियां बैठे थे.
मृतकों के नाम
1. प्रतिष्ठा मिश्रा (उम्र 25 वर्ष) पुत्री चंद्रमणि मिश्रा निवासी रायबरेली, उत्तर-प्रदेश
2. आदित्य प्रताप सिंह (उम्र-30 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह निवासी आगरा, उत्तर-प्रदेश
3. गौतम पुत्र (उम्र-31 वर्ष) युद्ध वीर सिंह निवासी मोहना, सोनीपत, वर्तमान निवासी ग्रेटर नोएडा
4. लवनय (उम्र-26 वर्ष) पुत्री देवेन्द्र पाल निवासीआगरा, उत्तर-प्रदेश
5. सोनी पता नामालूम
घायल का नाम
कपिल शर्मा (उम्र 28 वर्ष) पुत्र हर्षरूप निवासी बुलन्दहर, उत्तर-प्रदेश
वे सभी लोग किसी कार्यक्रम से वापिस लौट रहे थे. प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी और ब्रेक लगाने में दिक्कत होने के चलते यह हादसा हुआ होगा.







