दो दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, ‘निर्दयी’ मां की तलाश जारी

सागर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सागर जिले से मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में एक कलयुगी मां ने अपनी दो दिन की नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ग्राम कोपरा के पास सड़क किनारे झाड़ियों में कंबल में लिपटी एक नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा कि एक मासूम बच्ची झाड़ियों में पड़ी रो रही थी। तत्काल इसकी सूचना देवरी थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, बच्ची के शरीर पर हल्की चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची लगभग दो दिन की प्रतीत हो रही है। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाली मां की तलाश में पुलिस जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी महिला का पता लगाया जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दुख का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।