SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

नाबालिक बालक ने रची थी हत्या की साजिश

जेब में रखकर लाया था चाकू, विवाद के बाद दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या

कांटी हत्याकांड के तीन आरोपी जुहला बायपास के पास गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांटी में रामलीला मंचन के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी है, जिसने हत्या की इस वारदात की साजिश रची थी। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि ग्राम पड़वई निवासी 23 वर्षीय राजेन्द्र राठौर पिता जगपति सिंह राठौर ग्राम कांटी मे रामलीला मंचन कर रहा था। इसी दौरान कुछ लडक़ो ने उसे चाकू मार दिया था।

जिसे परिजनो द्वारा इलाज हेतु जिला शासकीय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता जगपति सिंह राठौर की रिपोर्ट पर धारा 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन में हत्या के आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दो टीम थाना प्रभारी अनिल यादव एंव एसआई लेख सिंह परिहार के नेतृत्व में बनाकर आरोपियों की तलाश की गई। घटनास्थल के सीसीटीव्ही चेक कर साक्ष्य एकत्रित किये गये। इसी दौरान मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जुहला बाईपास में दबिश दी गई। पुलिस ने यहां से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में चीप कुमार उर्फ रज्जन चौधरी पिता बराती चौधरी, सचिन चौधरी पिता जगतधारी चौधरी एवं एक नाबालिग बालक सभी कांटी ग्राम के चौधरी मोहल्ला निवासी हैं।

इस विवाद के चलते हुई वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजेन्द्र राठौर एंव अपचारी बालक का विवाद 27 दिसंबर को हुआ था। अपचारी बालक अपने दोस्त रज्जन चौधरी एवं सचिन चौधरी के साथ नए वर्ष में राजेन्द्र को जान से मारने का प्लान बनाकर वहां आया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना वाले दिन बालक अपने घर से चाकू लेकर अपने दोस्त रज्जन व सचिन के साथ रामलीला देखने गया एवं रामलीला मंच से राजेन्द्र को बुलाकर अपचारी बालक उससे विवाद करने लगा एवं उसके कहने पर उसके दोस्त रज्जन व सचिन ने राजेन्द्र को पकड़ लिया, तभी अपचारी बालक ने जेब में रखा चाकू निकालकर सीने में मार दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। उक्त दो आरोपी को गिरफ्तार एंव अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अनिल यादव, एसआई लेख सिंह परिहार, एएसआई सतेन्द्र सिंह, एएसआई प्रदीप जाटव, एएसआई विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, प्रधान आरक्षक नितिन जायसवाल, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक केके शुक्ला, प्रधान आरक्षक पवन राज, आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक आशीष तिवारी थाना कुठला से आरक्षक अभय यादव की विशेष भूमिका रही।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image