मासूमियत पर भरोसा पड़ा भारी
लिफ्ट और मोबाइल के बहाने मोबाइल और बाईक छीनी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत। इंसानियत के नाते दी गई एक लिफ्ट और मदद के लिए दिया गया मोबाइल कब किसी के लिए मुसीबत बन जाए, कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक सफाईकर्मी ने अनजान युवक और युवती पर भरोसा किया — और उसकी बाइक और मोबाइल दोनों ही छिन गए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मामला सुलझा और आरोपी रंगे हाथ चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
5 अक्टूबर को थाना बरेला में छोटेलाल कुशवाहा, उम्र 50 वर्ष, निवासी सुन्दरपुर, थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फिनेक्स पोल्ट्री फार्म में साफ-सफाई का काम करता है।
4 अक्टूबर को वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, एम पी 20 जेड एल 0327 से ग्राम सर्रई से बरेला होते हुए सुन्दरपुर जा रहा था। जमुनिया तिराहा के पास एक युवक और युवती ने लिफ्ट मांगी। इंसानियत के नाते छोटेलाल ने उन्हें बैठा लिया और पड़वार गांव तक छोड़ दिया।
वहीं युवक ने कहा कि उसके मोबाइल में बैलेंस नहीं है, कॉल करने के लिए छोटेलाल का जियो मोबाइल मांगा। फिर बोला कि वह पास ही से “राजश्री” लेकर आता है और बाइक भी मांग ली। छोटेलाल ने अनायास दे दिया। पर कुछ देर बाद वह दोनों लौटे ही नहीं।
काफी देर तक आसपास तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पतासाजी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से मिली
सूचना के आधार पर शारदा मंदिर के पास दबिश दी गई, जहां एक युवक चोरी की गई बाइक के साथ देखा गया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पकड़े गये आरोपी का नाम मिथलेश कुशवाहा23 वर्ष ग्राम देवरी पटपरा निवासी बताया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से चोरी गई मोटरसाइकिल और जियो मोबाइल बरामद किया गया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने और सम्पत्ति की बरामदगी में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल प्रधान आरक्षक पन्नालाल आरक्षक अविनाश आरक्षक संतोष की भूमिका उल्लेखनीय रही।







