JABALPUR NEWS- बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर,युवक हुए घायल ट्रक चालक मौके से फरार

जबलपुर।रात होते ही शहर में धमाचौकड़ी मचाने वाले ट्रक और हाईवा यमराज बन जाते हैं, जो मार्ग पर चल रहे लोगों को अपना शिकार बनाते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही हादसा आज गोहलपुर क्षेत्र में उस समय देखने को मिला जब वाहन सवार तीन युवक को एक ट्रक ने टक्कर मारते हुए घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पूरे नाम मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एजाज ने बताया कि वह अपने साथी शाहिद और साजिद के साथ फूटा साल से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी गोहलपुर में तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों दोस्त वाहन से छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गए, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय जनों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया जहां और उनका इलाज किया जा रहा है।