नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा,माजदा ने बाइक सवार दंपति को रौंदा
पति की आंखों के सामने छीनी गई पत्नी की जिंदगी

जबलपुर यशभारत। जिले के पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार दंपति को बेरहमी से रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी ने तड़पते हुए पति की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कि धरमपुरा निवासी 56 वर्षीय विमला बाई चौधरी पति रामलाल चौधरी बाइक में सवार होकर अपने गांव धरमपुर से किसी काम से मेडिकल जा रहे थे वह जैसे ही नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार माजदा वाहन ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और वाहन महिला को कुचलते हुए निकल गया। घायल पति किसी तरह सड़क किनारे लुढ़क कर बच गया पर पत्नी को नहीं बचा सका। उक्त घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने माजदा वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आए दिन हो रहे हैं हादसे
इस दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं। पति की आंखों के सामने पत्नी की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है, हर कोई इस हादसे को लेकर स्तब्ध है।







