जबलपुर

पीएम आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने तैयार किया रूट प्लान

व्हीव्हीआईपी मार्ग को किया गया प्रतिबंधित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

 

शहरवासियों से वैकल्पिक मार्ग उपयोग करने की अपील…

जबलपुर,यशभारत। 7 अपै्रल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर आगमन हो रहा है। पीएम का
शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक शहीद भगत सिंह चौराहा कटंगा से छोटी लाइन तक रोड शो होगा। इस रोड शो के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। व्हीव्हीआईपी मार्ग से मिलने वाले समस्त रास्तों से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने अपील की है।

इन रूट मार्ग पर रहेगा प्रवेश प्रतिबंधित
पेंटीनाका, जायसवाल पेट्रोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रॉसिंग, आर्मी ऑफीसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल कासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रॉसिंग, गुप्तेश्वर क्रॉसिंग, ब्लूम चौक, तीनपत्ती।

कुछ ऐसी रहेगा ट्रैफिक डायवर्सन व्यवस्था..

–त्रिपुरी चौक- दोपहर 3 बजे से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक से डायवर्ट किया जायेगा, जो कछपुरा ब्रिज होते हुये शहर में प्रवेश करेगा।

–एलआईसी तिराहा दोपहर 3 बजे से एलआईसी तिराहा से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, जो बंदरिया तिराहा आदि स्थानों की ओर निकल जाएगा।

— ग्रेनेड चौक- दोपहर 3 बजे से गुप्तेश्वर, शक्तिनगर से ग्रेनेड चौक आने वाला ट्राफिक भिटौली कुण्ड होकर बिलहरी, गोराबाजार, बरेला की ओर जा सकेंगा एवं ग्वारीघाट से आने वाला ट्रैफिक गुप्तेश्वर होते हुये शक्तिनगर होकर जा सकेगा।

— ब्लूम चौक- दोपहर 3 बजे से शहर की ओर से आने वाला ट्रैफिक ब्लूम चौक से भवंरताल, रसल तिराहा, नौदरा, तैयाबअली, पर्यटन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर जा सकेगा।

कुछ इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था…

— गैरीसन ग्राउंड में घमापुर, अधारताल, रद्दीचौकी, पनागर, की ओर से आने वाली बसें पुल नं0 3 से होते हुये मॉलरोड से एम्पायर तिराहा, सृजनचौक होते हुये पार्क होंगे। साथ-ही कुण्डम, रांझी, गोराबाजार, बरेला से आने वाली बसें यहां पार्क होंगी।

— बल्देवबाग, मुख्य बाजार, कोतवाली, हनुमानताल की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटीलाइन या ब्लूम चौक पर छोड़कर पुराना बस स्टैंड में पार्क होगी।

— एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड , श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज महानद्दा, जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड और कटंगा ऑफिसर्स कॉलोनी ,कटंगा टीवी टॉवर के पास रोड शो ड्यूटी व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों के वाहन पार्क होंगे।

–रोड शो में आने वाले सभी व्हीआईपी जनों को शहीद भगत सिंह तिराहा पर छोड़कर वाहनों की पार्किंग कटंगा केण्टोमेंट स्कूल के ग्राउण्ड में होगी।

–रद्दीचौकी, बहोराबाग, कांचघर, रांझी से कार एवं बाइक से आने वाले तीसरा पुल से होते हुये आकर आर्मी ऑफीसर्स मेस चौराहे के पास के मैदान में वाहन पार्क करेंगे एवं यहाँ से पैदल रोड शो कार्यक्रम में जा सकेगें।

–ग्वारीघाट, मदनमहल, गढ़ा एवं शास्त्रीब्रिज से आने वाली सभी मोटरसायकिल एवं कार की पार्किंग छोटी लाईन फटाखा मैदान में होगी।

–रसल चौक, चौथा पुल, आर्मी ऑफीसर्स मेस चौराहा एवं भंडारी अस्पताल से आजाद चौक जाने वाले वाहन कार, ऑटो, मोटर सायकिल हाउबाग तिराहे से होकर पुराना हाउबाग रेल्वे स्टेशन में पार्क होंगे।

Related Articles

Back to top button