पूर्व मंत्री के मकान के आसपास तीन कैमरे, फिर भी चोरों का सुराग नहीं

पूर्व मंत्री के मकान के आसपास तीन कैमरे, फिर भी चोरों का सुराग नहीं
-मकान की दीवार फांद कर घुसे चोर, डिजिटल लॉक नहीं तोड़ पाए आरोपी
भोपाल, यशभारत। राजधानी के नर्मदापुमर रोड पर रहने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल के मकान से दो लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत करीब 50 लाख का माल चुराने वाले शातिर चोरों को पुलिस अब तक सुराग नहीं जुटा पाई है। पुलिस को सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि पूर्व मंत्री के मकान में सुरक्षा के दृष्टि से कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा मिला है। पुलिस को कॉलोनी के तीन मकानों में सीसीटीवी कैमरे तो मिले हैं, लेकिन उनसे चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक विद्या नगर निवासी राजकुमार पटेल कांग्रेस शासन में शिक्षा मंत्री रहे हैं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता है। वह मूल रूप से बकतरा जिला सीहोर के रहने वाले हैं। गत 12 सितंबर से 16 सितंबर के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके सूने घर पर धावा बोलकर दो लाइसेंसी रिवाल्वर, 50-60 तोला सोना, दो किलो चांदी और दो से तीन लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए थे। वारदात के वक्त वह अपनी मां का निधन होने के कारण बकतरा गए हुए थे।
सीसीटीवी कैमरों से भी सुराग नहीं-
पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया, इसके साथ ही पुलिस ने पूर्व मंत्री के घर में सीसीटीवी कैमरे देखे, लेकिन वहां पर पुलिस को कैमरा लगा नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने कॉलोनी के तीन मकानों पर कैमरे लगे मिले, जिनकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाली। लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
डिजिटल लॉकर नहीं तोड़ पाए बदमाश-
पुलिस को मामले की जांच और घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान पता चला कि बदमाश पूर्व मंत्री के घर में रखे एक डिजिटल लॉकर को नहीं तोड़ पाए। इसके अलावा अमलारियों से उन्होंने सामान चुराया है। वारदात की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से गुरूवार दोपहर तक पूर्व मंत्री ने चोरी हुए सामान और उसके बिल पुलिस को उपलब्ध नहीं कराए थे। वहीं पुलिस को कहना है कि चोरी में कितने का सामान चोरी हुआ है, बिना बिल और सूची के इस बात का खुलासा नहीं हो सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







