सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट अस्पताल सफल ऑपरेशनः महिला के पेट से निकाला 8.5 किलोग्राम का ओवेरियन ट्यूमर

जबलपुर, यशभारत। मरीज कमला बाई, उम्र 50 वर्ष 22 फरवरी को पेट में अत्यधिक सूजन और दर्द के रहते सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट अस्पताल, जबलपुर में अचानक पहुंची, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुलेखा दीवानी ने चेकअप के दौरान पाया कि पेल्विस रीजन से एपिगस्ट्रम रीजन तक सूजन के रहते मरीज तड़फ रही है, सीटी एब्डोमिन से ये कन्फर्म भी हुआ कि राइट ओवेरियन रीजन से ट्यूमर जो बहुत ही बड़े आकर में बढ़ रहा था। चूंकि मरीज का स.ं.ब.े. ऑपरेशन पहले दो बार हो गया था जिसके कारण ट्यूमर यूरिनरी ब्लैडर से जुड़ गया था। स्थिति बहुत गंभीर और ऑपरेशन जानलेवा भी हो सकता था। परन्तु कुशल और अनुभवी स्त्री रोग और शल्य चिकित्सा करके डॉ. सुलेखा देवानी और डॉ. के. सी. देवानी ने मरीज का जटिलतम ऑपरेशन करके 8.5 किलोग्राम का ट्यूमर बाहर निकाल कर मरीज को इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाई। दो दिन बाद मरीज कमला बाई ने अस्पताल से छुट्टी लेते वक्त ैडश्रज् अस्पताल और डॉक्टर देवानी फैमिली को आभार व्यक्त किया।