SPMCHP231-2 Image
जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

हाथों में तलवार और त्रिशूल लेकर स्नान को निकले हजारों नागा साधु; देखें PHOTOS

महाकुंभ में पहुंचे लाखों लोगों ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को सुबह ही संगम में डुबकी लगाई। मौसम सर्द था और पानी में भी ठंडक थी, लेकिन आस्था की गर्माहट के आगे सब फीका पड़ गया। संक्रांति में ही महाकुंभ में 1.38 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। देखें, आस्था के महाकुंभ में स्नान की तस्वीरें…

naga c 1736833706951

मकर संक्रांति पर 1.38 करोड़ लोगों का स्नान

मकर संक्रांति पर स्नान और दान का महत्व माना गया है। आमतौर पर लोग गंगा स्नान आदि के लिए जाते रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ का मौका था तो ज्यादा से ज्यादा लोगों की इच्छा रही कि संगम में ही स्नान किया जाए। यही वजह रही कि सुबह ही एक करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करने पहुंच गए।

 

naga 1736833707271

हर हर महादेव के नारों के साथ स्नान

पंचायत निर्वाणी अखाड़ा के नागा साधुओं ने भी स्नान किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। हर हर गंगे और हर हर महादेव के नारों के साथ संतों और आम लोगों ने स्नान किया।

 

naga d 1736833707407

महाकुंभ में 2000 नागा साधुओं ने किया स्नान

हाथों में तलवार, त्रिशूल लिए और शरीर पर भभूत लगाए करीब 2000 नागा साधुओं ने गंगा की धारा में अमृत स्नान किया।

 

घोड़ों पर सवार होकर निकले स्नान करने

महाकुंभ में अब तीसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर होगा। उस दिन भी बड़ी संख्या में लोगों के महाकुंभ पहुंचने की संभावना है।

 

श्रद्धालुओं में दिखी स्नान की होड़

मंगलवार को सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा के तटों पर पहुंचने लगे और सभी में होड़ थी कि सूर्योदय से पहले या उसके पास ही गंगा स्नान कर लिया जाए।

naga b 1736833706948

लाखों की संख्या में गृहस्थ भी पहुंचे स्नान करने

गृहस्थ भी बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंचे हैं और मकर संक्रांति के मौके पर मां गंगा में स्नान किया तो सूर्य देव को अर्घ्य भी देकर लौटे।

naga a 1736833706637

नागा साधुओं को देखने पहुंच रहे श्रद्धालु

नागा साधुओं को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी महाकुंभ में उनके टेंटों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

IMG 20250114 WA0111 1736833541331

भक्ति गीतों पर झूमते दिखे श्रद्धालु

गंगा स्नान के मौके पर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर डांस करते भी दिखे।

 

IMG 20250114 WA0182 1736833541411

12 किलोमीटर के दायरे में लगा है महाकुंभ

बता दें कि करीब 12 किलोमीटर के दायरे में महाकुंभ का मेला लगा है। संगम समेत कई स्थानों पर घाट बनाए गए हैं, जहां पूरी सुरक्षा की गई है ताकि लोग सुविधा के साथ स्नान कर सकें।

IMG 20250114 WA0152 1736833541374

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image