जबलपुर
एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले हैं रडार पर, 50 शराब दुकानों पर दर्ज हेा चुका है प्रकरण
रेट लिस्ट न लगाने वाले शराब दुकान संचालकों पर जारी है कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब दुकान बेचने वाले और शराब दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाने वाले संचालकों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी है। जानकारी के अनुसार अभी तक 7 शराब दुकान संचालकों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और रेट लिस्ट न लगाने वाले करीब 50 शराब दुकान संचालकों पर प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा बनाए गए हैं।