समय पर निकाल लिया बाहर नहीं तो दंपति के ऊपर से गुजर जाती ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस की कपलिंग के नीचे कर रहे थे लड़ाई

समय पर निकाल लिया बाहर नहीं तो दंपति के ऊपर से गुजर जाती ट्रेन
सोमनाथ एक्सप्रेस की कपलिंग के नीचे कर रहे थे लड़ाई
स्टेशन पर पानी वाले ने दोनों को निकाला बाहर
जबलपुर यशभारत। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पति-पत्नी को लोगों ने जब झगड़ते हुए देखा तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के अनुसार इनका झगड़ा यही शांत नहीं हुआ बल्कि दंपति लड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी गाड़ी सोमनाथ एक्सप्रेस की कपलिंग के नीचे जाकर वहां भी दोनों गाली गलौज कर झगड़ने लगे। इसी दौरान गाड़ी का हॉर्न बजा और वह जाने के लिए तैयार थी यह तो संयोग ही रहा की इस दौरान वहां पर एक पानी वाले ने इन दोनों को ट्रेन के नीचे घुसे हुए देखा तो दोनों को बाहर निकाल लिया और इसी दौरान गाड़ी स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पति पत्नी स्टेशन पर काफी समय से रहकर यही भीख मांगते हैं और नशे के लिए सॉल्यूशन का उपयोग करते हैं। घटना के दौरान दोनों लोग सोल्यूशन के नशे में इतने अधिक धुत्त रहे कि किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। इस दौरान उनका 4 साल का बच्चा भी साथ में रहा। जब यह दोनों गाड़ी के नीचे घुसकर झगड़ रहे थे तब बच्चा उनको देखकर रो रहा था। सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि गाड़ी से बाहर निकालने के बाद दोनों ने एक दूसरे के सिर पर पत्थर भी मारे जिससे दोनों चोटिल हो भी गए।इस दौरान मौके से सुरक्षा कर्मी भी नदारत रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्य रेलवे स्टेशन में काफी समय से भिक्षकों का डेरा जमा हुआ है जो स्टेशन को गंदा तो करते ही है साथ में सॉल्यूशन सूंघकर नशा करने के आदि हैं। यह भिक्षुक जहां यात्रियों से भीख मांगते हैं वहीं स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में भी चढ़ते उतरते रहते हैं। एवं मौका मिलते ही चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने में नहीं चूकते हैं। रेलवे स्टेशन से इनको संबंधितों द्वारा हटाया तो जाता है किंतु कुछ समय बाद यह पुनः स्टेशन के अंदर काबिज हो जाते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक नशा करने के आदि हैं। जानकारी के अनुसार यह भिक्षुक रुमाल या कपड़े में सॉल्यूशन डालकर उसको सूंघते हैं और फिर नशा आने पर स्टेशन में जहां-तहां बेहोशी हालत में पड़े हुए दिखाई देते हैं।