भोपालमध्य प्रदेश

वंदेमातरम चौराहा से बिट्टन मार्केट तक सडक़ हुई जर्जर

लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के लोगों का सफर हुआ दूभर

वंदेमातरम चौराहा से बिट्टन मार्केट तक सडक़ हुई जर्जर
– लोगों की मुश्किलें बढ़ीं, अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के लोगों का सफर हुआ दूभर

भोपाल यशभारत। राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार अरेरा कॉलोनी का वंदेमातरम चौराहा इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 10 नंबर मार्केट और बिट्टन मार्केट के बीच से गुजरने वाली पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे, उखड़ा हुआ डामर और धूल भरे गड्ढों ने इस सडक़ को हादसों का जाल बना दिया है। शासकीय कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और मार्केट आने-जाने वालों के लिए यह मुख्य सडक़ है। लेकिन बीते कुछ महीनों से यहां सडक़ की मरम्मत नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

WhatsApp Image 2025 10 08 at 14.42.59

बरसात ने बिगाड़ी स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ की मरम्मत का कार्य कई महीनों से लंबित है। बारिश के दौरान पानी भरने से गड्ढे और गहरे हो गए। अब सूखा मौसम आने के बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है। रोजाना गड्ढों में फंसकर बाइक चालक गिर रहे हैं। कई बार राहगीरों को इन गड्ढों से निकलने में भी दिक्कत होती है। 10 नंबर मार्केट के व्यापारी संजय गुप्ता बताते हैं, हर दिन सुबह से शाम तक धूल उड़ती रहती है। ग्राहकों को दुकान तक आने में मुश्किल होती है। निगम को कई बार शिकायत दी, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हुआ।

वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
बिट्टन मार्केट की ओर जाने वाली सडक़ पर कई जगह डामर उखड़ गया है। सडक़ की ऊपरी सतह गायब हो चुकी है और पत्थर बाहर निकल आए हैं। सडक़ के किनारों पर पानी के रिसाव के कारण खड्डे बन गए हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार थम जाती है। स्थानीय निवासी मनीषा वर्मा कहती हैं, रोज बच्चों को स्कूल छोडऩे जाना होता है, लेकिन सडक़ इतनी खराब है कि 10 मिनट का सफर आधे घंटे में पूरा होता है।

शाहपुरा में लोग होते हैं परेशान
शाहपुरा की ओर जाने वाले वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी भोपाल का बड़ा इलाका होने के बावजूद यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई जगहों पर रोड जर्जर हो चुकी है। त्योहारी सीजन के दौरान यहां जाम के हालात भी बन जाते हैं। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई बार नगर निगम के अमले के साथ ही प्रशासन के आला अधिकारियों को समस्या बताई जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था नहीं बन पा रही है। लोगों के मुताबिक जर्जर सडक़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button