करोंद मंडी के गोदाम में लगी आग, बुझाने में लगी चार फायर ब्रिगेड
बुधवार सुबह 6 बजे हुई घटना से मचा हडक़ंप

करोंद मंडी के गोदाम में लगी आग, बुझाने में लगी चार फायर ब्रिगेड
– बुधवार सुबह 6 बजे हुई घटना से मचा हडक़ंप
– स्थिति संभालने के लिए मार्ग करना पड़ा डायवर्ट
भोपाल यशभारत। बरखेड़ी स्थ्ति करोंद गल्लामंडी के एक गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू करने के लिए चार जगहों की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई थी। पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा और व्यवस्था संभाली। बताया जा रहा है कि यह गोदाम में मखाने के भंडारण का था, जिसमें आग लगते ही आसमान में धुआं का बड़ा गुबार फैल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब ६ बजे गोदाम से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की दुकानों तक लपटें फैलने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही गोदाम के अंदर रखे मखाने, पैकिंग सामग्री और लकड़ी के रैक जलकर राख हो गए।
आग बुझाने में जुटीं दमकलें
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए बैरागढ़, संत हिरदाराम नगर, पुल बोगदा और पुराना शहर से दमकलें बुलाई गईं। पानी की तेज बौछारों के बावजूद गोदाम के अंदर रखे मखाने और पैकिंग सामग्री के कारण आग बार-बार भडक़ती रही। आसपास के अन्य गोदामों को खाली कराया गया ताकि आग फैलने से रोकी जा सके। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
लाखों का नुकसान होने की आशंका
गोदाम मालिक के अनुसार, आग लगने से कई क्विंटल मखाना और पैकिंग मशीनें जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, नुकसान की राशि 10 से 15 लाख रुपए हो सकती है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट
आग लगने की सूचना के बाद करोंद गल्ला मंडी रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। स्थित को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को यातायात मार्ग डायवर्ट करना पड़ा। फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर शहर में फायर सेफ्टी इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मंडी क्षेत्र में संचालित गोदामों की नियमित सुरक्षा जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।







