जबलपुर में उप मुख्यमंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा.. Deputy Chief Minister hoisted the national flag Tricolor in Jabalpur

78वां स्वतंत्रता दिवस
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

सशस्त्र बलों की टुकड़ियों, एनसीसी, स्काउट गाइड ने मुख्य अतिथि को दी सलामी
जबलपुर,यशभारत। आज पूरा देश भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है। जबलपुर में ये दिन बड़े उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। गुरूवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड सिविल लाइन में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिस दौरान मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान शांति के प्रतीक गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए। ध्वजारोहण के बाद उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भाषण का वाचन किया।इस मौके पर राष्ट्रपति की जयजयकार भी हुई। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकड़ियोंं, एनसीसी व स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं गईं । इसी मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के समापन के मौके पर सरकारी सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को आज सम्मानित भी किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में आईजी अनिल सिंह कुशवाह, डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी, जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह , महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जबलपुर में 300 जवान सुरक्षा में तैनात
कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। रातभर पुलिस ने गश्त करते हुए वाहनों की तलाशी ली है। बम डिस्पोजल दस्ते ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों की तलाशी ली। इस दौरान जिले की सुरक्षा व्यवस्था में ३०० जवानों को तैनात किया गया है। थाना प्रभारी होटलों, लॉज व धर्मशालाओं में जाकर रुकने वाले यात्रियों की तलाशी लेते हुए आईडी प्रूफ देखे। पुलिस ने सुबह होटलों व धर्मशालाओं में पहुंचकर यात्रियों के कमरों को तलाशा।
स्वतंत्रता दिवस पर बम निरोधक दस्ता अलर्ट
सार्वजनिक स्थानों पर की जा रही चैकिंग
एसपी के निर्देश पर की जा रही तलाशी
जबलपुर,यशभारत। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर बीडीएस यानि बम निरोधक दस्ते द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चैकिंग अभियान शुरू हो गया है। ये अभियान १५ अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में बम निरोधक दस्ता जबलपुर के अस्स्टिेंट सब इंस्पेक्टर शंभू सिंह राजपूत ने यशभारत को बताया कि सुरक्षा के लिहाज से एसपी के निर्देश पर शहर के मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेैंड में चैकिंग हमारी टीम द्वारा की जा रही है।
००००००००००००
०००००००००००