झुग्गी बस्तियों में संदिग्धों से पूछताछ, नहीं लगा लुटेरों का सुराग

झुग्गी बस्तियों में संदिग्धों से पूछताछ, नहीं लगा लुटेरों का सुराग
-सीसीटीवी फुटेज साफ न होने से बढ़ी पुलिस की मुश्किलें
भोपाल, यशभारत। वीवीआईपी और ब्यूरोक्रेट्स का ठिकाना चार इमली इलाके में आईजी इंटेलिजेंस डॉ.आशीष से मंगलवार देर रात हुई मोबाइल लूट की वारदात के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं, वारदात के बाद से ही फोकस आसपास की झुग्गी बस्तियों पर है, जहां लुटेरों के छिपे होने की आशंका हैं। इसके अलावा कल पुलिस की टीम ने औबेदुल्लागंज में बदमाशों को पकडऩे के लिए दबिश दी थी, लेकिन वहां से पुलिस खाली हाथ लौटी। करीब एक दर्जन टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। जिसमें एएसपी रैंक के अफसर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक डॉ. आशीष मंगलवार की देर रात 11 बजे अपनी पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। एक स्थान से पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने हुलिया के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि बाद उन्हें तस्दीक कर छोड़ दिया। पुलिस का फोकस अब कमला नगर, टीटी नगर, चूनाभट्टी, कोलार, पिपलानी, बागसेवनिया और मिसरोद में बनी झग्गी बस्तियों के बदमाशों पर फोकस है। क्योंकि हुलिए को देखकर पुलिस का अनुमान है कि स्थनीय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
एआई की मद्द ले रही पुलिस
पुलिस को एक जहां के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनके फोटो और वीडियो को क्लीयर करने के लिए पुलिस एआई की मद्द ले रही है। जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।







