
उत्तरप्रदेश,एजेंसी। करीब 23 महीने बाद समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जेल से रिहाई हो गई है. आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं. सीतापुर जेल से बाहर आते ही सपा समर्थकों और बेटे अदीब ने उनका स्वागत किया. आजम खान जब सीतापुर जेल से बाहर निकले, तो उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला. वह काला चश्मा और सफेद कुर्ता पहन सीतापुर जेल से बाहर निकले, तो समर्थकों में जोश भर गया. आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है. वे अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे.
साढ़े 3 घंटे ज्यादा जेल में रहना पड़ा
आजम सुबह 9 बजे रिहा होने वाले थे, लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान नया पेंच फंस गया। रामपुर कोर्ट में एक केस चल रहा था, जिसमें 6 हजार रुपए जुर्माने का आदेश हुआ था। उन्होंने जुर्माना नहीं भरा था सुबह 10 बजे एक रिश्तेदार ने कोर्ट में जुर्माने की रकम जमा की। वहां से ईमेल के जरिए सूचना सीतापुर जेल भेजी गई। इसके बाद 12:30 बजे रिहाई हुई। यानी 6 हजार रुपए के लिए उन्हें साढ़े 3 घंटे ज्यादा जेल में रहना पड़ा।
5 दिन पहले हाईकोर्ट ने जमानत दी थी
आजम के खिलाफ 104 मुकदमे दर्ज हैं। 5 दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें बीयर बार पर कब्जे से जुड़े मुकदमे में जमानत दी थी। यह आखिरी मुकदमा था, जिस पर आजम को जमानत मिलनी बाकी थी। मगर पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने इन धाराओं को खारिज कर दिया, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया।
आजम खान की रिहाई पर क्या बोले अखिलेश यादव ?
आजम खान की रिहाई पर बोले समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था. आजम खान आज जेल से रिहा हुए हैं. आज हम सभी के लिए खुशी का दिन है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी केस खत्म होंगे. अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं पर भी जो झूठे मुकदमे लगे हैं, वे भी खत्म होंगे. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, हर फर्जी केस सपा सरकार में वापस लेंगे.






