जबलपुर में फौजी ने किया दुष्कर्म : छुट्टियों में होटल ले जाकर करता था बार-बार ज्यादती, 3 साल से दे रहा था धोखा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक आर्मी जवान ने युवती को प्यार के झांसे में फांसकर तीन सालों तक लगातार बलात्कार किया और जब युवती ने विवाह कर लेने का दबाव डाला तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह घमापुर की निवासी है और जॉब करती है। गोरखपुर निवासी 30 वर्षीय युवक से उसकी जान पहचान हुई। जिसकी आर्मी में नौकरी लग गयी थी। उसने प्रेम के झांसे में लेकर उससे विवाह करने का आश्वासन दिया था।
होटलों में की ज्यादती
पुलिस के अनुसार आरोपी आर्मी का जवान है, जो छुट्टियों में जबलपुर आता था और लगातार तीन वर्षों से होटलों और आसपास घुमाने लेकर जाता था और मनमर्जी करता था। जब पीडि़ता ने विवाह का दबाव डाला तो आरोपी मुकर गया। जिसे अभिरक्षा में लिया गया है।