विंध्य को सीएम मोहन की बड़ी सौगातें: लाड़ली बहनों के खातों में 24वीं किस्त जारी, महाविद्यालयों और विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

विंध्य को सीएम मोहन की बड़ी सौगातें: लाड़ली बहनों के खातों में 24वीं किस्त जारी, महाविद्यालयों और विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
रीवा/सीधी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 15 मई को विंध्य क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी और लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त सहित विभिन्न योजनाओं की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की।
लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त के रूप में ₹1552.38 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। यह योजना की शुरुआत से अब तक दी जाने वाली 24वीं किस्त है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाड़ली बहना को हर महीने ₹1250 की राशि मिलती है। उल्लेखनीय है कि जून 2023 से अप्रैल 2025 तक इस योजना में ₹35 हजार 329 करोड़ से अधिक की राशि बहनों के खातों में भेजी जा चुकी है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रीफिलिंग की राशि भी ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के साथ ही 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹341 करोड़ और 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए ₹30.83 करोड़ की राशि भी उनके खातों में अंतरित की।
रीवा और सीधी में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के दिव्यगवां में ₹6.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुण्डा को समर्पित यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों और विद्यार्थियों को महाविद्यालय के शुभारंभ की बधाई दी।
सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रीफिलिंग की राशि ट्रांसफर की।
विंध्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं और विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के जवा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बैकुंठपुर में नया महाविद्यालय बनाने, चौखंडी में सांदीपनि विद्यालय स्थापित करने और जनपद पंचायत जवा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की।
‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत उन्होंने जवा, रीवा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने ₹7.50 करोड़ की लागत से निर्मित 501 खेत-तालाबों एवं मुनगा वन का शुभारंभ किया। साथ ही ₹2.75 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और ₹47.98 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ को जनक्रांति बनते देख खुशी जताई और जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्जीवन और प्रबंधन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से जल संकट की चुनौतियों का समाधान होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधन सुनिश्चित होंगे।